Recently Listed Cases
Legal topic: Consumer Issues | City: New Delhi | Asked by Manohar Lal, 08130094124, mlal251076@gmail.com on 20 Aug 2017
 

विषय – 
कृपया सहायता करे,

ग्रेटर  नोएडा प्राधिकरण द्वारा पिछले 17 सालों से औध़ोगिक प्लॉट के लिए आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं सघर्षक्रत।

राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा 30-05-2014 को दिये गये आदेश का पालन करवाने कि कृपया करे।

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा 30-05-2014 को दिये गये आदेश का पालन करवाने कि कृपया करे।

कृपया सहायता करे, कयोंकि पिछले 17 सालों से मै औध़ोगिक प्लॉट के लिए आर्थिक, मानसिक रूप से सघर्ष कर रहा हूँ।

जिसका पुरा बयोरा नीचे दिया जा रहा है।

दिसंबर 2000 मैं दैनिक जागरण अखबार के मुख्य पृष्ठ 5 पर ग्रेटर  नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसमे औध़ोगिक प्लॉट लेने हैतु व अपना उधोग स्थापित करने हैतु आवेदन माँगे गये, जिसके बारे मैं बताने व हाथों हाथ प्लॉट आवंटन किये जाने हैतु दिल्ली के प्रगति मैदान मै एक शिविर का अयोजन किया गया था।

इस बारे मे जब मैं प्रगति मैदान मैं गै. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों से मिला तो उन्होंने गै. नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री आर. के. सिंह जी से मिलवाया,  तो मैने श्री आर. के. सिंह जी को अपनी ऑटोमोबाइल वर्क शॉप औध़ोगिक इकाई लगाने हैतू अवगत कराया तो उन्होंने गै.नोएडा प्राधिकरण के दिसंबर 2000 मैं जारी किये गये ब्रोशर मैं दिये गये नियमों और शर्तों के अनुसार 750/-रुपये पतिवर्गमीटर के हिसाब से 500/1000 वर्गमीटर औध़ोगिक प्लॉट के लिये एक फॉर्म भरवाया एवं साथ जरुरी दसत्तावेज जैसे डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, प्रोजैकट रिपोर्ट और रुपये 5000/- एवं रुपये 15000/- के दो ड्राफ्ट के साथ जमा करने के लिए कहां एवं हाथों हाथ प्लॉट आवंटन की बात करते हुये आशवासन दिया कि आपको प्लॉट का  आवंटन किया जायेगा।

दिनांक 06/01/2001 को मैने सभी जरुरी दसत्तावेज जैसे डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, प्रोजैकट रिपोर्ट और रुपये 5000/- एवं रुपये 15000/- के दो ड्राफ्ट के साथ जमा करवा दिये। सभी अधिकारीयों को भी बता दिया कि तो अधिकारियों द्वारा कहॉ गया कि आपको प्लॉट आवंटन के समय बुलाया जायेगा ।
साक्षात्कार  के लिए बुलाया बिना कोई बात सुने व बिना किसी कारण के मुझे प्लॉट आवंटन के लिये मना कर दिया, जबकि मेरे आगे एवं बाद वाले आवेदकों को प्लॉट आवंटन कर दिये गये।

मैने कई  बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयो से प्लॉट आवंटन हैतू  प्रार्थना की एवं इसके लिए कई बार पत्र लिख कर अनुरोध किया तो नोएडा प्राधिकरण से एक पत्र आया जिसमें ढाई एकड प्लॉट आवंटन हैतू लिखित सहमति भेजे

जब मैने अपने वकील द्वारा गै. नोएडा प्राधिकरण को नोटिस भेजा तो फिर गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 1-3-2003 को पत्र आया कि गै. नोएडा प्राधिकरण के नियमों के अनुसार ऑटोमोबाइल वर्क शॉप इकाई खोलने हैंतू 2500 वर्गमीटर का औध़ोगिक प्लॉट ही आवंटन किया जा सकता हैं।
 
दिनांक 20-3-2003 को 2500 वर्गमीटर औध़ोगिक प्लॉट लेने हेतू मैने अपनी सवकिरिति लिखित रूप से गै. नोएडा प्राधिकरण को प्रदान कर दी गई।

दिनांक 7-4-03 को मैने प्रोजेक्ट रिपोर्ट (2500वर्गमीटर प्लॉट )की एवं और बाकी जरुरी दस्तावेज दोबारा से जमा करवा दिये।
एवं गै. नोएडा प्राधिकरण से पुछा कि 2500 वर्गमीटर प्लॉट लेने हैतू मुझको कितने और रूपये जमा करने है लेकिन गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा  कोई जवाब नही आया

गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा जवाब नहीं मिलने पर मैने नयाय के लिये जिला उपभोक्ता फोरम मैं प्रार्थना
पत्र दिया।

जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा दिनांक 8-12-2006 को गै. नोएडा प्राधिकरण को आदेश जारी किये गये कि पूर्व नियम व शतों के अनुसार मुझको 2500 वर्गमीटर औध़ोगिक प्लॉट दो माह मे आवंनटित किया जाये।

लेकिन गै. नोएडा प्राधिकरण ने राज्य उपभोक्ता फोरम में अपील कर दी, राज्य उपभोक्ता फोरम ने 
गै. नोएडा प्राधिकरण के पक्ष मैं अपना फैसला सुनाया।

मैंने साल 2011 दिसंबर मे राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग नई दिल्ली मैं प्रार्थना पत्र दिया,  राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा मेरे पक्ष मैं  30-05-2014 को अपना फैसला सुनाया और गै. नोएडा प्राधिकरण को आदेश जारी किये गये कि पूर्व नियम व शतों के अनुसार मुझको 2500 वर्गमीटर औध़ोगिक प्लॉट तीन माह मे आवंनटित किया जाये।

इसके लिए कई बार पत्र लिख कर अनुरोध किया तो नोएडा प्राधिकरण से एक परोविजनल अलोटमेनट पत्र आया  जिसमें माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा दिये गये आदेश कि अवहेलना करते हुए प्लॉट के रेट रू.9810/- प्रति वर्गमीटर के हिसाब से प्लॉट देने हैंतु पत्र आया, जबकि माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा दिये गये आदेश  के अनुसार, पूर्व नियमों और शर्तों के अनुसार 750/-रुपये पतिवर्गमीटर के हिसाब से मुझको 2500 वर्गमीटर औध़ोगिक प्लॉट आवंनटित होना चाहिए।

गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा जवाब नहीं मिलने पर मैने माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा दिये गये आदेश  के अनुपालन व नयाय के लिये जिला उपभोक्ता फोरम मैं प्रार्थना पत्र दिया।

जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा दिनांक 14-07-2017 को  आदेश पारित कियेे कि गै. नोएडा प्राधिकरण के बड़ौदा बैक , शाखा गामा 2, (खाता संख्या 98250100000129) को सीज किया गया।

जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा बैक को व गै. नोएडा प्राधिकरण को इस बारे मैं सुचना दे दि गई थी।

आज तक राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा दिये गये आदेश कि अवहेलना ही हो रही हैं।

इस विषय पर मैं बहुत बार माननीय मुख्यमंत्री जी यु. पी., माननीय प्रधानमंत्री जी भारत, माननीय औध़ोगिक मंत्री जी यु. पी., गै. नोएडा प्राधिकरण के माननीय सी.ई.ओ. जी, और गै. नोएडा प्राधिकरण के माननीय चैयरमेन  जी को पत्र लिख चुका हूं पर किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया।

दिनांक 02/08/2017 को गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा भेजा गया एक पत्र मिला है, जिसमे प्राधिकरण द्वारा कुछ दस्तावेज व रेट को लेकर हमारी सविकृति मांगी गई है, इस पत्र मे लिखी हुई हर बात झूठी व गुमराह किया जा रहा है,

जबकि इस बारे मे अपने दस्तावेज व रेट को लेकर अपनी सविकृति प्राधिकरण को पहले ही दे गई थी।  दिनांक 7-4-03 को मैने प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं और बाकी जरुरी दस्तावेज जमा करवा दिये थी,
गै. नोएडा प्राधिकरण से पुछा कि 2500 वर्गमीटर प्लॉट लेने हैतू मुझको कितने और रूपये जमा करने है माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ता अदालत के आदेश के अनुसार लेकिन गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा कोई जवाब  नही आया

गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा माननीय कोर्ट को, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं हमारे को भी गुमराह करने की कोशिश करते हुए लगातार माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ता अदालत के आदेश की अवहैलना कर रहा है।

आज दिनांक 18/8/2017 तक राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन नहीं किया गया हैं, गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा।

इसलिये आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूँ, कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग द्वारा 30-05-2014 को दिये गये आदेश का पालन करवाने कि कृपया करे, एवं साल 2000 के दिसंबर महीने मैं गै. नोएडा प्राधिकरण द्वारा औध़ोगिक भूखंड  के लिए जारी किये गये ब्रोशर मैं दिये गये नियमों और शर्तों के अनुसार 750/-रुपये पतिवर्गमीटर के हिसाब से मुझको 2500 वर्गमीटर औध़ोगिक प्लॉट जल्द से जल्द आवंनटित किया जाये। कयोंकि पिछले 17 सालों से मै औध़ोगिक प्लॉट के लिए आर्थिक, मानसिक रूप से सघर्ष कर रहा हूँ।

कृपया सहायता करे।

आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद

Status: / 11

Need a legal opinion, looking for a lawyer to represent your case, require a legitimate consultation for your lawsuit? Look no further... Welcome to Need a Lawyer! List your case requirements, for free with no prior pre-registration. Write the synopsis of your legal matter, give a brief requirement on what you expect in the judgement and upload documents & files relevant to the case. Understanding that your privacy and confidentiality is of prime, hence the Platform has been designed for you to list your case anonymously. Just provide minimum basic contact information that too wont be published for public veiw. Lawyers relevant to the practice and location will notified on your case in real time basis. Lawyer interested to take up your matter will contact you directly by e-mail / mobile as per your choice. So go ahead, and list your case - without any fear!
Click here to Post Your Requirment
×

C2RMTo Know More

Something Awesome Is In The Work

0

DAYS

0

HOURS

0

MINUTES

0

SECONDS

Sign-up and we will notify you of our launch.
We’ll also give some discount for your effort :)

* We won’t use your email for spam, just to notify you of our launch.
×

SAARTHTo Know More

Launching Soon : SAARTH, your complete client, case, practise & document management SAAS application with direct client chat feature.

If you want to know more give us a Call at :+91 98109 29455 or Mail info@soolegal.com